Posts

Showing posts with the label song

तुम ही हो बंधु /lyrics

यारा तेरे सदके इश्क़ सिखा मैं तो आयी जग तज के इश्क़ सिखा मैं तो यारा तेरे सदके इश्क़ सिखा मैं तो आयी जग तज के इश्क़ सिखा जब यार करे परवाह मेरी मुझे क्या परवाह इस दुनिया कि जग मुझपे लगाए पाबंदी मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया कि तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं Every time every minute all the day तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं [दिल कि तख्ती पर हूँ लिखती इश्क़ा… इश्क़ा जग क्या जाने दिल को मेरे इश्क़ा… किसका ] x २ लग यार गले ले सार मेरी मुझे क्या परवाह इस दुनिया कि तू जीत मेरी, जग हार मेरी मैं हूँ ही नहीं इस दुनिया कि तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं Every time every minute all the day तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं तुम्हीं दिन चढ़े, तुम्हीं दिन ढले तुम्हीं हो बंधु, सखा तुम्हीं बन के चाहत नज़रों से ख़त लिखना लिखना तू है जैसा मुझको वैसा दिखना दिखना बे सबक़ सुरोर...